Pulwama Colen : PM Modi aggressive reaction on Pakistan after pulwama incident. Those behind the in Pulwama incident will have to pay a "heavy price", Prime Minister Narendra Modi said, condemning Thursday's attack on Central Reserve Police Force (CRPF) personnel that claimed over 40 lives. they have made a big mistake. You will have to pay a very heavy price...I assure everyone that the forces behind this...we will bring them to justice
पुलवामा हमले पर मोदी ने झांसी रैली में पाकिस्तान को दी चेतावनी,कहा भारी पडेगी ये गलती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी पाकिस्तान को मंच से सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनके कायराना कृत्य का हमने ब्याज सहित जवाब दिया था, अब एक बार फिर देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड को बड़ी सौगात देने पहुंचे हैं। वायुसेना के विमान से ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद वह हेलिकॉप्टर से झांसी पहुंचे। झांसी में डिफेंस कॉरिडोर के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर रहे हैं।
#Pulwama #ModiJhansiRally #PulwamaModiReaction